Kumbh 2019: Mauni Amavasya | मौनी अमावस्या के दिन कुंभ का शाही स्नान, बन रहा है शुभ संयोग | Boldsky

2019-02-01 60

In the Kumbh 2019, after Paush Purnima, there will be four major bathing festivals left. These are Mauni Amavasya on February 4, Basant Panchami on February 10, Maghi Purnima on February 19) and Mahashivratri on March 4. Watch this video to know more!

कुंभ मेले में तीसरा स्नान माघ मौनी अमावस्या के दिन किया जाता है. 4 फरवरी सोमवार को माघ मास की यह अमावस्या पड़ी है. इसी दिन कुंभ के पहले तीर्थाकर ऋषभ देव ने अपनी लंबी तपस्या का मौन व्रत तोड़ा था और संगम के पवित्र जल में स्नान किया था. मौनी अमावस्या का बहुत पवित्र दिन होता है. श्रवण नक्षत्र होने से पवित्र महोदय योग बना है. इस दिन मौन व्रत धारण किया जाता है. अर्ध्य कुंभ मेले में बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. साल 2019 में मौनी अमावस्या 4 फरवरी को है. इस दिन जो लोग कुंभ में जाकर स्नान नहीं कर सकते हैं, वो घर में गंगाजल डालकर स्नान करें.

#KumbhMela #Kumbh2019 #MauniAmavasya

Videos similaires